जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को कदमा स्थित अपने कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 783 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति का सर्टिफिकेट बांटा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब इन लाभुकों को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। पेंशन शुरू होने से इन्हें जीवन यापन करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने उनके निर्देश पर जरूरतमंदों के बीच कैंप लगाकर पेंशन के आवेदन लिए हैं और उनको स्वीकृत कराया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया। इस दौरान माजिद अख्तर, इरशाद हैदर, बबन शुक्ला, बबुआ झा, मनोज झा, संजय तिवारी, सुमित ठाकुर, सुमित सोनकर, दुर्गा सिंह, राजकुमार दास आदि मौजूद रहे।