जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान के रहने वाले सुनील कुमार साहनी को 25 दिसंबर को घायल कर एक बदमाश ने उनका मोबाइल लूट लिया था। सुनील कुमार साहनी के आवेदन पर पुलिस ने गोलमुरी थाने में बदमाश शिवा सोना उर्फ शिवा लोहार के खिलाफ लूट का नामजद मुकदमा दर्ज किया था। शिवा सोना उर्फ शिवा लोहार सीतारामडेरा के भुइयां बस्ती में गणेश मंदिर के पीछे का रहने वाला है। पुलिस ने छापामारी कर शिवा सोना उर्फ शिवा लोहार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 6 मोबाइल बरामद किए हैं। इसमें एक रियलमी कंपनी का नीले रंग का मोबाइल, एक वीवो कंपनी का गहरे नीले रंग का मोबाइल, एक सैमसंग कंपनी का कीपैड काले रंग का मोबाइल, एक सैमसंग कंपनी का कीपैड सफेद व नीले रंग का मोबाइल, एक आइटेल कंपनी का कीपैड काले रंग का मोबाइल और एक रेडमी कंपनी का नीले रंग का एंड्राइड मोबाइल शामिल है। पुलिस ने बुधवार को लिखा पढ़ी करने के बाद शिवा सोना उर्फ शिवा लोहार को जेल भेज दिया है।
., 6 mobile phones recovered, 6 मोबाइल बरामद, Golmuri and robbed his mobile phone and sent him to jail, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: गोलमुरी के मथुरा बागान के रहने वाले व्यक्ति को घायल कर मोबाइल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jharkhand News, Newsbee news, Police arrested the accused who injured a person living in Mathura Bagan, जमशेदपुर क्राइम न्यूज़, जमशेदपुर समाचार