जमशेदपुर : जुगसलाई के काली स्थान रोड का रहने वाला अविनाश प्रसाद 16 दिसंबर को अपने तीन साथियों के साथ शालीमार भुज ट्रेन से टाटानगर से उज्जैन रवाना हुआ था। बी 6 के 45 नंबर सीट पर सफर कर रहे अविनाश का शव छत्तीसगढ़ में नदी से बरामद हुआ है। अविनाश प्रसाद रहस्यमय तरीके से ट्रेन से गायब हो गया था। उसके साथियों का आरोप है की ट्रेन में टीटीई से उसका झगड़ा हुआ था। रायगढ़ जिले के जामगांव नदी से शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन शव लेकर रविवार को जुगसलाई पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की तफ्तीश के बाद ही पता चल सकेगा कि अविनाश प्रसाद के साथ क्या हुआ था। परिजनों का आरोप है कि अविनाश की हत्या की गई है।