लोन पाकर खिल गए फुटपाथ दुकानदारों के चेहरे
जमशेदपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को साकची के जेल चौक पर शिविर लगाया गया। यह शिविर जेएनएसी की तरफ से लगाया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे और लाभुकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। फुटपाथी दुकानदारों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत लाभ दिया गया। कई दुकानदारों को लोन भी दिया गया है। साकची में पराठा की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार मकन चौधरी ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से पहले 10 हजार रुपए का लोन मिला था। इसके बाद उसने इसे दुकान में इन्वेस्ट किया और उसकी दुकान की बिक्री बढ़ गई। अब उसे 20 हजार रुपए का लोन मिला है।