जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना पुलिस ने गुरुवार को कालिंदी बस्ती में छापामारी की। इस छापामारी में ब्राउन शुगर के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में हरिजन बस्ती का सुजीत मुखी, भुइयांडीह का संगम कालिंदी, बल्ले परिसर का गणेश, प्रभात महंती, विपिन बाग, राकेश कोहली और आकाश महतो उर्फ सन्नी हैं। आरोपियों के पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह छापामारी की थी। इसमें से राकेश कोहली और सुजीत मुखी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।