Home > Crime > Jamshesdpur: राउरकेला से टाटानगर आ रही इस्पात एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठे दो चोरों को आरपीफ ने किया गिरफ्तार, हरियाणा के शाशि ट्राइब के हैं आरोपी

Jamshesdpur: राउरकेला से टाटानगर आ रही इस्पात एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठे दो चोरों को आरपीफ ने किया गिरफ्तार, हरियाणा के शाशि ट्राइब के हैं आरोपी

जमशेदपुर: राउरकेला से टाटानगर आ रही इस्पात एक्सप्रेस के एसी कोच में शाशि ट्राइब के चार चोर सफर कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास इन्हें पकड़ने की कोशिश की। एक को दबोच लिया। दूसरे को आदित्यपुर यार्ड के पास पकड़ लिया गया। जबकि दो अन्य लोग भागने में कामयाब रहे। आरपीफ के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से कीपैड मोबाइल, ₹3000 नगद और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार, 3.50 लाख रुपए कीमत के सोने के चोरी किए गए गहने बरामद हुए हैं। जो बदमाश पकड़े गए हैं उनमें हरियाणा का रहने वाला टिंकू उर्फ मोटा और बलवंत उर्फ काला हैं। इन्होंने बताया कि जो साथी भाग गए हैं, उनका नाम बिट्टू कुमार और अनूप सिंह है। यह सभी शाशी ट्राइब के लोग हैं। इन्होंने हावड़ा से टाटानगर आ रही है एक महिला के बैग से 3 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात पार करने की घटना स्वीकार कर ली है। 15 दिन पहले राउरकेला जीआरपी में यात्रा के दौरान 35 लाख रुपए का जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया था। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा और इनसे पूछताछ की जाएगी‌। इसमें अन्य घटनाएं भी का खुलासा हो सकता है।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!