जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह से सुकमति डांगिल का बेटा सुजीत डांगिल अपने घर से लापता हो गया है। वह अक्टूबर से लापता है। परिजनों ने घटना की शिकायत परसुडीह थाना में की थी। लेकिन पुलिस लापरवाही बरत रही है। अभी तक किशोर का पता नहीं लगा पाई है। इस पर परिजनों ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस जाकर मामले की शिकायत एसएसपी किशोर कौशल से की। एसएसपी ने परसूडीह थाना प्रभारी को किशोर की तलाश करने का निर्देश दिया है।
A teenager missing from Kitadih of Parsudih police station area for several days, family members complained to the SSP., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह से एक किशोर कई दिनों से गायब, परिजनों ने एसएसपी से की थाना पुलिस की शिकायत