जमशेदपुर : टाटानगर आरपीफ ने मोबाइल चोरी करने वाले एक बदमाश अरमान को गिरफ्तार किया है। अरमान के पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। आरपीएफ ने चोरी का बरामद मोबाइल और आरोपी अरमान को टाटानगर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है। जीआरपी अरमान को जेल भेजेगी।आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि आरपीफ के एएसआई बलबीर प्रसाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गश्त पर थे। तभी उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म के खड़गपुर एंड से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में प्लेटफार्म नंबर तीन पर एफओबी की तरफ जा रहा था। शक होने पर उसे रोका और पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। उसे आरपीफ पोस्ट लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर सो रहे एक यात्री के पास से उसने यह मोबाइल चुराया है। थोड़ी देर बाद पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के कोटशीला थाना क्षेत्र के ऊपरबाटी गांव का एक व्यक्ति लक्ष्मी रामकुमार आया और उसने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। अरमान से बरामद मोबाइल दिखाने पर उसने अपना मोबाइल पहचान लिया। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल की कीमत लगभग 23000 रुपए बताई जा रही है। जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, mobile recovered., Mobile theft News, News Bee news, Tatanagar GRP, Tatanagar Rpf, Tatanagar RPF arrested a criminal who stole mobile and handed him over to GRP, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा नगर जीआरपी, टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी।, टाटानगर आरपीएफ ने मोबाइल चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर जीआरपी के किया सुपुर्द, मोबाइल बरामद