जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती रोड नंबर 1 की रहने वाली एक युवती से परसूडीह के रहने वाले एक युवक ने खुद को मुस्लिम बताकर प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे शादी कर ली। शादी के बाद युवक युवती को परेशान करने लगा है। उसके साथ मारपीट करता है। उसको खाना खर्चा नहीं देता। इस पर युवती अपने मां के घर में रहने लगी। युवती का आरोप है कि गुरुवार को उसका पति आया और उसके साथ मारपीट की। साथ ही तमंचा निकालकर धमकी दी कि गोली मार देगा। युवती का कहना है कि अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती। युवती ने मामले की शिकायत मानगो थाने में कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें –अपनी बेटी का इलाज कराने एमजीएम अस्पताल गई कदमा की महिला का चोरों ने उड़ाया पर्स, होमगार्डों से हुई बहस
A young man married a girl from Azad Basti Road No. 1 of Mango police station area, calling himself a Muslim, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, now he is threatening her with assault., अब मारपीट कर दे रहा धमकी, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती रोड नंबर 1 की युवती से एक युवक ने खुद को मुस्लिम बता कर की शादी
Pingback : टाटानगर में रेलवे लोकेशन में रेल कर्मी ने ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कट कर कर ली खुदकुशी, कई दिनों से