Home > Jamshedpur > खरकाई नदी खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा भी उफनाई, बाढ़ पीड़ितों के बचाव में उतरी एनडीआरएफ

खरकाई नदी खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा भी उफनाई, बाढ़ पीड़ितों के बचाव में उतरी एनडीआरएफ

जमशेदपुर : जमशेदपुर में खरकाई नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। खरकाई नदी का खतरे का निशान 129 मीटर है। जबकि, नदी का जलस्तर 129.65 मीटर पर पहुंच गया है। बागबेड़ा में बुधवार को बाढ़ आ गई थी। लगभग 50 मकान डूब गए थे। लेकिन, देर रात तक पानी निकल गया। अभी भी आशंका है कि अगर बरसात लगातार होगी तो बागबेड़ा, शास्त्री नगर समेत अन्य नदी तटीय इलाके डूब सकते हैं। वह तो शुक्र है कि गुरुवार को बरसात नहीं हुई। स्वर्णरेखा नदी भी उफनाई हुई है। स्वर्णरेखा नदी का खतरे का निशान 121.50 मीटर है। जबकि, स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 119.14 मीटर है। स्वर्णरेखा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। किसी भी हालत से निपटने के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री तैयार हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य सरकार से एनडीआरएफ की मांग की गई थी। एनडीआरएफ की टीम गुरुवार को जमशेदपुर पहुंच गई है। एनडीआरएफ की टीम ने बागबेड़ा के नदी तटीय इलाकों का दौरा किया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी एनडीआरएफ की टीम के साथ उन इलाकों का दौरा करेंगे। जहां, बाढ़ आने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें – सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ऑफ द डीफ के कोच कदमा में आए सामने, तीन लाख रुपए का गोलमाल करने से किया इनकार

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!