जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी के पास एक जमीन कारोबारी प्रदीप ओझा से रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। इस मामले में प्रदीप ओझा के आवेदन पर पुलिस ने साजन मिश्रा, नीरज भगना और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गुरुवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि आरोपी अमरनाथ गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं। इन लोगों ने जमीन कारोबारी से 4 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर पिस्टल तान दी थी। तभी कुछ लोग आ गए थे तो अपराधी फरार हो गए थे।