न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 के जेकेएस कॉलोनी के रहने वाले पंकज मिश्रा के इकलौते पुत्र आर्यन मिश्रा की भुवनेश्वर में नदी में डूबने के बाद मौत हो गई। आर्यन मिश्रा बीबीए की कोलकाता में पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए की पढ़ाई करने के लिए भुवनेश्वर गया था। वह अपने 8 दोस्तों के साथ भुवनेश्वर नदी में नहाने गया। जहां आर्यन मिश्रा डूब गया। उसके तीन और साथी भी नदी में डूब गए। इस तरह कुल 4 छात्रों की नदी में डूबने से मौत हुई है। इसमें एक आर्यन मानगो का आर्यन मिश्रा भी शामिल है। घटना की जानकारी आर्यन के परिजनों को दी गई है। आर्यन के दादा और दादी सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर पैदल जा रहे हैं। वह रास्ते में थे जहां उन्हें पोते की मौत की जानकारी मिली। वहां से दादा दादी वापस घर आ गए हैं। इसके बाद माहौल गमगीन हो गया। आर्यन का शव देर शहर जमशेदपुर पहुंच जाएगा परिजन शो लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़ें – कदमा बाजार व रामनगर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की कांवड़ यात्रा का होर्डिंग अराजक तत्वों ने खोला, थाने पर प्रदर्शन
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Student of Mango's JKS Society dies due to drowning in river in Bhubaneswar, three others also drown, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, तीन अन्य भी डूबे, भुवनेश्वर में नदी में डूबने से मानगो के जेकेएस सोसाइटी के रहने वाले छात्र की मौत
Pingback : साकची स्थित डीसी ऑफिस में 29 नए क्लर्कों की हुई बहाली, विभिन्न शाखाओं में किया गया तैनात – News Bee
Pingback : मानगो के चटाई कॉलोनी के रहने वाले वर्कर्स कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान – News Bee
Pingback : जिले के सभी शिक्षण संस्थान होंगे तंबाकू मुक्त, खास महल में हुई कार्यशाला – News Bee
Pingback : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल की एसीबी टीम ने गम्हरिया के अंचल अमीन को 10 हजार रुपए र