न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : कदमा बाजार और रामनगर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ ने अपनी प्रस्तावित कांवड़ यात्रा का होर्डिंग लगाया था। यह होर्डिंग किसी ने खोल दिया है। होर्डिंग खोलकर अराजक तत्व उठा ले गए हैं। इसकी जानकारी होने पर शिव भक्तों में नाराजगी है। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य भाजपा नेता विकास सिंह ने शिव भक्तों के नेतृत्व में कदमा थाना जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। भाजपा नेता ने बताया कि होर्डिंग के जरिए शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा की जानकारी दी गई थी। किसी अराजक तत्वों ने इसे खोल दिया है और होर्डिंग उठा ले गए हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। थाना प्रभारी ने विकास सिंह से कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी और आरोपी का पता लगा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के डीसी ऑफिस के सामने जिला प्रशासन की एक जीप ने बाइक को मारी टक्कर, चांडिल का व्यक्ति घायल
Chaotic elements opened hoardings of Baba Baidyanath Seva Sangh's Kanwar Yatra in Kadma Bazar and Ramnagar, demonstration at police station, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, कदमा बाजार व रामनगर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की कांवड़ यात्रा का होर्डिंग अराजक तत्वों ने खोला, जमशेदपुर न्यूज़, थाने पर प्रदर्शन
Pingback : भुवनेश्वर में नदी में डूबने से मानगो के जेकेएस सोसाइटी के रहने वाले छात्र की मौत, तीन अन्य भी डूबे
Pingback : टाटा मोटर्स पहुंचे फैक्ट्री इंस्पेक्टर, दुर्घटना में टाटा मोटर्स कर्मी की मौत के मामले की हुई जा