न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : बारीडीह में आयोजित होने वाली रामार्चा पूजा व महाप्रसाद को लेकर तैयारी तेज हो गई है। बारीडीह में 3 जुलाई को रामार्चा पूजा होगी और 4 जुलाई को महाप्रसाद का आयोजन होगा। इसे लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बारीडीह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह विशाल पूजा होगी। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा की जाती है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के साथ वन गमन में सहयोग करने वाले और रावण से युद्ध में सहयोग करने वाले लोगों की भी पूजा होती है। रामार्चा पूजा लगभग 8 घंटे चलती है। इस पूजा में कोई भी व्यक्ति बैठ सकता है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को वह रामार्चा पूजा के महाप्रसाद के वितरण समारोह में आने का आग्रह नहीं करते। बल्कि जिनके तकदीर में होता है वह अपने आप यहां पहुंच जाते हैं। यह रामार्चा पूजा बारीडीह में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बारीडीह कार्यालय के समक्ष रामार्चा पूजा मैदान में आयोजित होगी। पूजा कराने के लिए विनोद पांडे समेत अन्य पूरा जी पुजारी मौजूद है। विधायक सरयू राय ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए उन्होंने 80000 कार्ड बांटे हैं।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर में चार बच्चियों के अपहरण का प्रयास, बस्ती वासियों ने थाने में की शिकायत
.बारीडीह में 3 जुलाई को होगी रामार्चा पूजा, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Ramarcha Puja will be held in Baridih on July 3, those who cooperated with Maryada Purushottam Ram will also be worshipped, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मर्यादा पुरुषोत्तम राम का सहयोग करने वालों की भी होगी पूजा
Pingback : सोनारी पुलिस ने परदेसी पाड़ा में घर की अलमारी से 12 लाख रुपए की चोरी करने वाले गार्ड को बोकारो से कि