न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गम्हरिया के धतकीडीह की रहने वाली महिला पदमा देवी की शनिवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद पदमा देवी के बेटे ने एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पदमा देवी के बेटे ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को 3 दिन पहले एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी मां को पैरालिसिस अटैक पड़ा था। बेटे का कहना है कि जब भी वह हालत ज्यादा खराब होने पर नर्स को बुलाने जाता तो नर्स कहती थी आधे घंटे बाद आएंगे। अभी बिजी हैं। इसी तरह डॉक्टरों ने भी लापरवाही की। उसका कहना है कि मामले की जांच हो और डॉक्टर व नर्स पर कार्रवाई हो।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
A woman living in Dhatkidih of Gamharia died during treatment in the hospital, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, the son accused the doctor and nurse of negligence, एमजीएम में भर्ती, गम्हरिया के धतकीडीह की रहने वाली महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, जमशेदपुर न्यूज़, बेटे ने डॉक्टर व नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप