न्यूज़ बी रिपोर्टर, तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अपने 2 दिन के सीरिया के दौरे पर दमिश्क जा रहे हैं। वह बुधवार को दमिश्क पहुंचेंगे। दमिश्क में वह सीरिया के सदर बशर असद से मुलाकात करेंगे। ईरानी राष्ट्रपति के साथ ईरान के आला अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कई राजनीतिक नेता और आर्थिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इधर कई साल बाद किसी भी ईरानी राष्ट्रपति का यह पहला सीरिया का दौरा है। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ किया जाएगा। साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग भी बढ़ेगा। ईरानी राष्ट्रपति के सीरिया के इस दौरे को लेकर इजरायल ने चिंता व्यक्त की है। गौरतलब है कि सीरिया के गृह युद्ध में ईरान ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई है। सीरिया पर जब आईएसआईएस के आतंकियों का कब्जा हो रहा था तो ईरानियों ने अपने टॉप जनरल सीरिया भेजे और सीरिया की फौज को सहयोग दिया। जब सीरिया की फौज आईएसआईएस के आतंकियों से निपटने में खुद को कमजोर पा रही थी। तो ईरान के कहने पर ही लेबनान की सैनिक संस्था हिजबुल्लाह सीरिया की मदद के लिए इस गृह युद्ध में उतर गया था। बाद में सीरिया के बचाव में रूस ने भी अपनी फौजी उतार दी और अभी भी यह लड़ाई चल रही है। हालांकि अब आईएसआईएस के आतंकी काफी कमजोर पड़ चुके हैं और सीरिया से मार भगाए गए हैं। बताते हैं कि सीरिया में गृह युद्ध का यह प्लान इजराइल का था। ताकि बशर असद की फौज कमजोर हो जाए और इजराइल को इस मोर्चे पर किसी भी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। गौरतलब है कि गोलन हाइट्स को लेकर सीरिया और इजरायल के बीच तनाव रहता है। इजरायल ने सीरिया के गोलन हाइट्स इलाके पर काफी पहले कब्जा कर लिया था। बाद में जब बशर असद के पिता हाफिज अल असद सत्ता में आए तो उन्होंने आधे गोलन हाइट्स पर कब्जा कर लिया। गोलन हाइट्स को लेकर दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका हमेशा बनी रहती थी। इसी बीच सीरिया में आईएसआईएस के आतंकियों ने गृह युद्ध शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें- जमशेदपुर में सीबीआई या अन्य पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले ईरानी गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Pingback : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे ईरान, दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्ष