न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष अधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक और कनीय अभियंता ने सीतारामडेरा इलाके के नक्शा विचलन कर बने चार भवनों को सील कर दिया। जिन भवनों को सील किया गया है उनमें सीतारामडेरा के होल्डिंग संख्या 283 पर बना सीता देवी एंड आनंद कुमार वर्मा का भवन सीतारामडेरा के रेडियो मैदान में बना होल्डिंग संख्या 293 पर बना तूलिका बनर्जी एंड प्रवेश मुखर्जी का भवन, रेडियो मैदान में ही होल्डिंग संख्या 295 पर बना भगवती देवी एंड अदर सिंह का भवन और भालूबासा में होल्डिंग संख्या 272 पर बना महेंद्र का भवन शामिल है। इन सभी भवनों को गुरुवार को सील किया गया।
इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर के अलकोर होटल में आयोजित हुआ नेशनल क्वालिटी सर्किल कंपटीशन, देशभर से पहुंची विभिन्न कंपनियों की 45 टीमें