न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अब पूर्वी सिंहभूम जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। विभाग के सचिव के रवि कुमार का आदेश मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंच गया। इसे शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों में केजी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक कर दी गई थीं। अब यह स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय से खुलेंगे। इस संबंध में निजी स्कूल अपने स्कूल खुलने के समय का आदेश जारी करेंगे।
