न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने खोए या चोरी गए मोबाइल को वापस पाने के लिए जनता के लिए लास्ट मोबाइल हेल्प सर्विस शुरू की है। इस हेल्प सर्विस की लांचिंग एसएसटी प्रभात कुमार ने बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को की है। लास्ट मोबाइल हेल्प सर्विस के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 900 6123 444 जारी किया गया है। जिसका भी मोबाइल खो जाता है, या चोरी हो जाता है।
उसे इस नंबर पर एक मैसेज करना होगा। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मैसेज करने के बाद इस पर एक लिंक भेजा जाएगा। यह लिंक पुलिस भेजेगी। तब भुक्तभोगी को अपना डिटेल भरना होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी दूसरे नंबर से कोई लिंक आता है, तो वह फ्रॉड होगा। उस लिंक को डिलीट कर दें। उसको बिल्कुल ना भरें। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर लिंक तभी भेजा जाएगा, जब भुक्तभोगी इस पर मैसेज करेगा। इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा।
इसे भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, डीसी ने साकची में की मीटिंग
Pingback : बिष्टुपुर में थाना परिसर स्थित सभागार में एसएसपी प्रभात कुमार ने असली मालिकों को दिए खोए और चोरी
Pingback : कदमा थाना क्षेत्र के वीणापानी नर्सिंग होम के पास चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर