न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई मून सिटी रोड पर बदमाशों ने फायरिंग की है। शनिवार की रात हुई फायरिंग में लोग बाल-बाल बच गए। इलाके के लोगों ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते हैं कि मून सिटी के पास सड़क पर कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। वहां से एक युवक संजय कुमार शर्मा गुजरा और उसने झगड़ा खत्म कराने की कोशिश की। इस पर एक युवक ने पिस्तौल निकाल लिया और संजय कुमार शर्मा को डराने के लिए फायरिंग कर दी और भागने लगे। लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि पकड़े गए युवक का नाम आशीष उर्फ सन्नी है। वह मानगो के सालगाछ टैंक रोड का रहने वाला है। बताते हैं कि डीसी विजया जाधव भी तभी गुजर रही थीं। उन्होंने बवाल होता देखा तो खुद पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
इसे भी पढ़ें – जुगसलाई में रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर अधेड़ ने दे दी जान, अब तक नहीं हो सकी पहचान
and handed him over to the police, Firing in Mango, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Miscreants opened fire on Shankosai Moon City Road in Ulidih, News Bee news, people caught a young man, एक युवक को दबोच कर पुलिस को लोगों ने सौंपा, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो में उलीडीह में शंकोसाई मून सिटी रोड पर बदमाशों ने की फायरिंग