न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर खासमहल में सोमवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे।
सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी को दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए और कम से कम 2 मिनट तक ब्रश करना चाहिए। ताकि दांत पूरी तरह साफ हो जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह सुबह ब्रश करना जरूरी है। इसी तरह रात को भी खाने के बाद ब्रश करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो खाने के कुछ टुकड़े दांत में फंस जाते हैं और फिर मसूढ़ों में सड़न पैदा कर देते हैं। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन के अलावा अन्य डाक्टरों ने भी अपने विचार रखे।
इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम जिले से 78 तीर्थयात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सोमनाथ व द्वारिका में दर्शन के लिए हुए रवाना +वीडियो
Pingback : टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर में खींच ली महिला के घर की फोटो, कारण पूछने पर मारपीट कर कर दिया घा
Pingback : जुगसलाई में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News Bee