न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के गेट के पास शुक्रवार की रात एक स्कूटी सवार ने एक महिला होमगार्ड को टक्कर मार दी। महिला होमगार्ड कंचन नंदी एमजीएम अस्पताल में नाइट ड्यूटी के लिए आई थी। वह जैसे ही ऑटो से उतरी। स्कूटी सवार हुसैन ने उसे टक्कर मार दी। बताते हैं कि स्कूटी सवार दारू के नशे में था। घटना होते ही होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और स्कूटी सवार को पकड़ लिया। स्कूटी सवार को भी चोट आई है। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंचन नंदी भी घायल हुई है। उनका भी इलाज एमजीएम अस्पताल में हुआ। स्कूटी सवार मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है। वह फूल की दुकान में काम करता है। स्कूटी सवार अपने घर जा रहा था। तब यह हादसा हुआ।
इसे भी पढ़ें –टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लोको डीजल रिपेयरिंग शेड में झाड़ियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी +वीडियो