डर के मारे 3 जनवरी को ही एयर इंडिया में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा ने बंद कर लिया था मोबाइल फोन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले मुंबई के शंकर मिश्रा को बहुराष्ट्रीय कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। शंकर मिश्रा अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी वेल्स फ़ार्गो में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह हरकत बेहद शर्मनाक है। ऐसे राक्षसी चरित्र के व्यक्ति को कंपनी नौकरी पर आगे नहीं रख सकती। कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह कर्मचारियों के निजी व्यवहार को लेकर उच्चतम मानक रखती है। शंकर मिश्रा पर लगे आरोप बेहद घृणित हैं। इसीलिए कंपनी उन्हें बर्खास्त करती है।
26 नवंबर को हुई थी घटना
गौरतलब है कि मुंबई का रहने वाला शंकर मिश्रा 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयार्क से दिल्ली आ रहा था। वहीं उसने दारु के नशे में महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। यही नहीं उसने महिला के साथ अभद्र हरकत भी की थी।
3 जनवरी को बंद कर दिया था अपना फोन
यह घटना तब प्रकाश में आई थी जब पीड़ित महिला ने एयर इंडिया का संचालन करने वाली टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा था। यह पत्र लीक हो गया और इस मामले में कार्रवाई का दबाव बनने लगा। महिला संगठनों ने आवाज बुलंद की। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर एफआईआर दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू की। तब पता चला कि आरोपी शंकर मिश्रा अपना मोबाइल बंद कर बेंगलुरु में अपने एक मित्र के यहां छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर शंकर मिश्रा को दबोच लिया और उसे दिल्ली की कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें – एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला मुंबई का कारोबारी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
बेहद खराब रहा एयर इंडिया का रोल
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने की घटना हुई। यही नहीं, महिला के साथ शंकर मिश्रा ने अभद्रता भी की। एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ नहीं कहा। महिला का कहना है कि उल्टे एयर इंडिया के विमान में मौजूद कर्मचारी महिला पर ही दबाव बना रहे थे कि वह शंकर मिश्रा को माफ कर दे। जबकि, महिला यह नहीं चाहती थी कि शंकर मिश्रा फिर उसके करीब आए। उसे देखना नहीं चाहती थी। जब मामला उजागर हुआ तो एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा को 30 दिन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट पर उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया। जानकार का मानना है कि यह बेहद हल्की कार्रवाई थी।
Pingback : एमजीएम अस्पताल के गेट पर लगाई जा रही इलेक्ट्रॉनिक बैरिकेडिंग, जिला प्रशासन लगातार अस्पताल में क
Pingback : क्यों भाई क्या हो गया है चाईबासा वालों की आवाज को, जनता में सन्नाटा देखकर चाईबासा में बोले अमित शा
Pingback : उत्पाद विभाग की टीम ने बागबेड़ा समेत कई इलाकों में की छापामारी, अवैध शराब के साथ एक को भेजा जेल, एक