न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को पोटका थाने के सहयोग से पिछली और रानी कुदार गांव में छापामारी की। इन दोनों गांव में अवैध शराब माफिया रात में जंगल की तरफ जनरेटर लगाकर अवैध शराब बना रहे थे। किसी ने इसकी जानकारी उत्पाद विभाग को दी। इसके बाद यहां छापामारी की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ ही जनरेटर भी जब्त कर लिया है। इन दोनों गांव में अवैध महुआ शराब बनाने की भट्टी चल रही थी। कुल छह भट्ठियों को उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से ध्वस्त कर दिया है। 270 लीटर अवैध महुआ की शराब बरामद की गई है।
इसे भी पढ़ें – साकची में अजय मोदी के घर उनके भाई ने ही कराई थी चोरी, भाई समेत छह गिरफ्तार, ₹770000 नकद बरामद
इसे नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा, शराब बनाने के लिए तैयार किया गया 40 हजार 800 किलोग्राम जावा महुआ बरामद हुआ है। शराब बनाने के काम में लगने वाली अल्युमिनियम की 18 डेगची , 300 किलोग्राम गुड़, 350 किलोग्राम चीनी, 100 किलो ग्राम सूखा महुवा, दो मोटरसाइकिल, दो जनरेटर, एक सैमसंग फोन और एक साइकिल व इलेक्ट्रिक तराजू बरामद हुआ है।
Pingback : जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज को लेकर भाजपा की आभार यात्रा पर विधायक मंगल कालिंदी ने साकची में साधा निश