न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों ठंड बढ़ गई है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर एलकेजी से कक्षा 5 तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। एलकेजी से कक्षा 5 तक के स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। इसी तरह कक्षा एक से कक्षा पांच तक के सरकारी स्कूलों को भी बंद किया गया है। यह सभी स्कूल 4 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए बंद किए गए हैं।
यह भी पढें – करनडीह चौक से उत्पाद विभाग ने बरामद की बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, पांच को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिक्षा विभाग का आदेश आने के बाद सैक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल समेत शहर के सभी निजी स्कूलों ने एलकेजी से कक्षा 5 तक की कक्षाओं को 8 जनवरी तक के लिए बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस मंगलवार को जारी हुई है। डीसी विजया जाधव ने आदेश दिया है कि इस दौरान स्कूलों में मिड डे मील बनाया जाएगा और बच्चों को इससे वंचित नहीं रखा जाएगा।