न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा गुरुद्वारा में सोमवार को शराब पीने से मना करने पर एक युवक रंजीत सिंह को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। रंजीत सिंह पर लाठी डंडे और रॉड से हमला किया गया है। उनके सर पर चोट आई है।
उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रंजीत ने बताया कि कुछ लोग गुरुद्वारा के पास दारू पीते हैं। वह लोग दारु पी रहे थे। उनको मना करने गया तो वह गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आए। फिर लाठी-डंडे से और राड से मार दिया।
यह भी पढें – अब गांवों में जाकर मरीज के घर के सामने होगा आंखों का इलाज, जमशेदपुर आई हॉस्पिटल ने शुरू की स्क्रीनिंग वैन सेवा
इस झगड़े में रंजीत की पगड़ी भी उतर गई। इस मामले में गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने परसुडीह थाने में मामले की शिकायत कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।