न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में अब स्क्रीनिंग सेवा शुरू हुई है। इस स्क्रीनिंग सेवा के जरिए जमशेदपुर आई हॉस्पिटल डुमरिया व मुसाबनी जैसे सुदूरवर्ती प्रखंडों में जाकर मरीजों की आंखों का इलाज करेगा। गंभीर मरीजों को ऑपरेशन के लिए इसी वैन से जमशेदपुर आई हॉस्पिटल लाया जाएगा और यहां इलाज के बाद उन्हें वापस पहुंचाया जाएगा। इस स्क्रीनिंग वैन सेवा का सोमवार को जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में उद्घाटन हुआ। उद्घाटन टाटा स्टील की एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन ने किया। जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के अधीक्षक एसपी जखनवाल ने बताया कि वैन में आंखों की जांच के लिए सभी आधुनिक मशीनें मौजूद हैं।
यह भी पढें – मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास डीजे बजाने को लेकर हुआ जमकर बवाल, थाने से छोड़ा गया आरोपी
स्क्रीनिंग वैन गांव में जाएगी और वहां मरीजों की आंखों की जांच की जाएगी। जिन मरीजों को चश्मा की जरूरत होगी उसे वहीं पर चश्मा दिया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि मरीजों की को लाने ले जाने का काम टाटा स्टील फाउंडेशन करेगा। टाटा स्टील फाउंडेशन का डुमरिया प्रखंड में पहले से काम चल रहा है।
फिलहाल वहीं फोकस किया जाएगा। वहां पहले से मरीजों को चिन्हित करके रखा जाएगा और वैन के जाते ही मरीजों की जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में पहले से ही सभी मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री होता है। उन्होंने कहा कि जो स्क्रीनिंग वैन सेवा शुरू की गई है। इसके तहत जो मरीज हैं उनका फ्री इलाज होगा। जो आयुष्मान कार्ड के दायरे में आते हैं उनका आयुष्मान से इलाज होगा।
Pingback : परसुडीह के सरजामदा गुरुद्वारा में शराब पीने से मना करने पर मारपीट कर युवक को कर दिया घायल, एमजीएम