Home > India > मोदी की मां हीरा बेन व फुटबॉलर पेले का निधन, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

मोदी की मां हीरा बेन व फुटबॉलर पेले का निधन, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : शुक्रवार का दिन दुखद खबरों से भरा रहा। जहां ब्राजील के फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसी बीच, उत्तराखंड में ऋषभ पंत का हरिद्वार में सड़क हादसा हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया। अहमदाबाद के अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वे बीमार हो गईं थीं। उन्हें कफ की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढें – जेल में बंद जमशेदपुर के कांग्रेसी नेता आफताब अहमद सिद्दीकी की कांदरबेड़ा स्थित दुकान पर चला बुलडोजर, बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

पीएम मोदी बीमार मां से मिलने गए थे। आज सुबह उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि मां हीराबेन का सुबह निधन हो गया है। पीएम मोदी को अपनी मां से बेहद लगाव था। वो अक्सर उनसे मिलने जाया करते थे। इस साल ही उनकी मां ने अपने जीवन के 100 साल पूरे किए थे।
पेले भी गुजर गए

महान फुटबॉलर पेले का भी निधन हो गया है। उनके परिवार ने जानकारी दी है। पेले ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ है। पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के करीब रेलिंग से टकरा गई। इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई। हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हैं। ऐसे में भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने उनकी सेहत पर बड़ा अपडेट दिया है। आपको बता दें कि इस हादसे में उनके सिर व पैर में चोट आई है।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!