न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के चटाई कॉलोनी में शुक्रवार की रात अमरनाथ के गुर्गों ने जमकर बवाल काटा। घर में घुसकर घर के लोगों के साथ मारपीट की। हवाई फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में चटाई कालोनी के रहने वाले राहुल कुमार शर्मा ने मानगो थाने में किशोर रजक और उसके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राहुल कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को उसके पिता घर के बाहर बैठे हुए थे।
इसे भी पढ़ें – पारडीह में स्कॉर्पियो खांई में गिरने से वाशिंग सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी के दोस्त की मौत, कर्मचारी घायल
तभी किशोर रजक और उसका छोटा भाई स्कूटी पर आया और उसके पिता को गाली गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने गई घर की महिलाओं से छेड़खानी भी की। इसके बाद बदमाश वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद किशोर रजक और उसका छोटा भाई 10-12 लड़कों के साथ आए और राहुल के घर में घुसकर मारपीट की। हवाई फायरिंग की। इस दौरान बस्ती के लोग अपने घरों में दुबक गए थे।
इसे भी पढ़ें – टाटानगर रेलवे स्टेशन की जमीन पर बने सिंह होटल पर 40 साल बाद चला बुलडोजर, होटल किया गया जमींदोज + वीडियो
घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापामारी कर आरोपी किशोर रजक और छोटू रजक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Pingback : कदमा थाना पुलिस ने जुलाई-अगस्त में 7 घरों में हुई चोरी के तीन आरोपियों को सोनार समेत लिया हिरासत मे