इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी ने विकास भवन में आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का फौरन निस्तारण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस ऐप डाउनलोड कर लें और इसमें आने वाली शिकायतों का फौरन निस्तारण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल की लगातार जांच करने और शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी ने यह निर्देश बुधवार को समीक्षा बैठक में दिया है।