न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप चंडी नगर के रहने वाले बावर्ची और खाना बनाने के कारीगर प्रशांत दास पर चाकू और उसतरा से हमला किया गया है। प्रशांत दास ने बताया कि उनके पड़ोसी टिंकू भुइयां, उसकी वाइफ और उसके बेटे देबू भुइयां आदि ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। टिंकू भुइयां और उसकी पत्नी चर्चरी भुइयां ने प्रशांत दास को पकड़ लिया। बेटे देबू भुइयां, पोल्टू भुइयां और भुइयां ने उसके साथ मारपीट की। देबू भुइयां ने चाकू और उसतरा से मार कर प्रशांत दास को जख्मी कर दिया। प्रशांत दास के हाथ और कंधे में जख्म है। उसकी पत्नी और अन्य परिजन प्रशांत दास को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। पत्नी ने बताया कि इलाज कराने के बाद वह लोग मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे। प्रशांत दास ने बताया कि उनका टिंकू से किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। बुधवार को पार्टी में उसे खाना बनाना था। इसी को लेकर वह सामान आदि लेने के लिए जा रहा था। तभी इन लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर प्रशांत दास के पड़ोसी ही हैं। प्रशांत दास का कहना है कि टिंकू और उसके बेटे नशा किए हुए थे।