न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सड़क पर दारू पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की भरमार हो गई है। कानून व्यवस्था का किसी को डर नहीं है। यह चालक रोज दुर्घटनाओं को अंजाम देकर लोगों को काल के गाल में पहुंचा रहे हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ट्रैफिक पुलिस का काम सिर्फ जुर्माना वसूली रह गया है। साकची थाना क्षेत्र के बंगाल क्लब से जुबली पार्क जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने एक किशोर पवन को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में पवन के पैर पर कार चढ गई। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। पवन गालूडीह का रहने वाला है। वह गालूडीह से जमशेदपुर घूमने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पवन सड़क के किनारे चल रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और पवन को कुचलते हुए निकल गई।
.साकची थाना क्षेत्र के बंगाल क्लब से जुबली पार्क जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने किशोर को मारी टक्कर, Jamshesdpur News, Jharkhand News, near the petrol pump on the road going from Bengal Club to Jubilee Park of Sakchi police station area, seriously injured, The speeding car hit the teenager, गंभीर रूप से जख्मी, जमशेदपुर न्यूज़