न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में अस्पताल की नई जी प्लस सिक्स बिल्डिंग बनाई जाएगी। इस 6 मंजिला इमारत में एमजीएम अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा। ताकि एमजीएम अस्पताल को जर्जर इमारतों से निजात मिल सके। इस जी प्लस सिक्स बिल्डिंग के बन जाने के बाद एमजीएम अस्पताल का नक्शा बदल जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7 नवंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं। वह एमजीएम अस्पताल में प्रस्तावित इस जी प्लस सिक्स बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। डीसी विजया जाधव बुधवार की रात एमजीएम अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने एमजीएम अस्पताल का जायजा लिया। डीसी विजया जाधव ने बताया कि अगर इच्छा शक्ति हो और फंड का अभाव ना हो तो कम समय में भी बड़ा काम किया जा सकता है।
एमजीएम अस्पताल इसका उदाहरण है। डीसी विजया जाधव जब पहली बार एमजीएम अस्पताल पहुंची थीं, तो वहां की स्थिति काफी खराब थी। इमरजेंसी में जगह नहीं थी। एमजीएम अस्पताल में सूअर घूम रहे थे। लेकिन, अब इसकी स्थिति काफी बदल गई है। इमरजेंसी का एक्सटेंशन कर दिया गया है। इसके अलावा, पैवर्स ब्लॉक बिछाए गए हैं। बर्न वार्ड में पानी भर जाता था। कुछ दिन पहले बरसात में बर्न वार्ड में पानी भर गया था। इससे काफी परेशानी हुई थी। डीसी विजया जाधव ने बताया कि पानी निकलने का ढलान बनाया गया है। साथ ही कई चैनल बनाकर पानी निकालने का खाका तैयार किया गया है। डीसी विजया जाधव के साथ एडीएम ला एंड आर्डर एनके लाल समेत अन्य प्रशासनिक और एमजीएम अस्पताल के अधिकारी मौजूद थे. डीसी विजया जाधव ने निरीक्षण के दौरान एमजीएम अस्पताल के सुंदरीकरण के लिए चल रहे कार्य का भी जायजा लिया.