न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मंझनपुर नगर कोतवाली के मंझनपुर कस्बे में एक व्यक्ति मोहम्मद फिरोज ने भूमाफिया की शिकायत की तो दबंगों ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर युवक के घर में घुसकर उस को बेरहमी से पीटा। युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। तब जाकर दबंग वहां से भागे। इस मामले में मंझनपुर कोतवाली में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना मंझनपुर कस्बे के नया नगर मोहल्ले की है। यहां रहने वाले फिरोज ने बताया कि 2 दिन पहले मोहल्ले के ही एक भूमाफिया ने उसे जान मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत उसने एसपी ऑफिस में की और जानमाल की गुहार लगाई थी। इसी शिकायत से भू माफिया नाराज हो गया और उसने अपने लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर जमकर तांडव किया।
परिजन जख्मी फिरोज को जिला अस्पताल ले गए। वहां उसे भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज हुआ। अभी भी दबंग खुलेआम घूम रहे हैं और फिरोज को धमकी दे रहे हैं कि थाने पर जो शिकायत की है उसको वापस ले लो। वरना अंजाम बुरा होगा। दबंगों के डर से फिरोज डरा सहमा है। वह घर के बाहर नहीं निकल रहा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर वीके सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।