न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव जुगसलाई के नया बाजार के रहने वाले जसविंदर सिंह का है। घटना की जानकारी मिलने पर बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डिमना लेक से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि हलुदबनी पिकेट के दरोगा ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि डिमना लेक में एक शव मिला है। इसके बाद बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। शव को निकलवाया गया। पास में ही एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली है। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर उसके मालिक को फोन किया गया। तब पता चला कि शव जुगसलाई के किसी व्यक्ति का है। इसकी जानकारी जुगसलाई थाना को दी गई। जुगसलाई पुलिस ने जसविंदर के परिजनों को जानकारी दी कि डिमना लेक में एक शव मिला है। इसके बाद परिजन डिमना लेक पहुंचे और शव की पहचान जसविंदर के रूप में की। परिजनों ने बताया कि जसविंदर ने रविवार की रात 8:00 बजे अपनी दुकान बंद की और घर पहुंचे। घर में चाबी देकर वह घर से निकल गए। देर रात तक जब नहीं लौटे तो जुगसलाई थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दे दी थी। बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा का कहना है कि जसविंदर की डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि जसविंदर की मौत कैसे हुई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जसविंदर के दो बच्चे हैं।