न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी में एनएमएल गेट के पास बुधवार को सड़क हादसे में एक युवती घायल हो गई है। युवती स्कूटी से जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार से जा रहे छात्र ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार भी दीवार से जा टकराई। इस सड़क हादसे में स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है। युवती को भी गंभीर चोट आई है। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन युवती को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं छात्र दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार छोड़ कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पर 2 छात्र सवार थे। दोनों किशोर थे। इसके बावजूद एक किशोर कार ड्राइव कर रहा था।