न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : घर से दूध लेने के लिए निकले मानगो के परमेश्वर कॉलोनी स्थित चंद्रमोहन कांप्लेक्स के रहने वाले रविंद्र ठाकुर को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में रविंद्र ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने रविंद्र ठाकुर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना 10 सितंबर को घटी थी। रविवार को परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने मानगो थाने में पिकअप वैन चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मारकर व्यक्ति की मौत कारित करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।