न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी के घर घुसकर मारपीट की है। इस मामले में कई लोग घायल हुए हैं। घटना में 4 लोगों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनमें गज्जू मुखी, राजू मुखी, मयूर मुखी और रविंद्र मुखी शामिल हैं। बताते हैं कि जब यह चारों पड़ोसी के घर घुसे तो घर के सारे सदस्य सो रहे थे। आरोपियों ने दरवाजा पीटा। काफी देर बाद कोई उठा और दरवाजा खुला दरवाजा खोलते ही लोग अंदर घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में उर्मिला मुखी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Men beat their neighbours in Seetaramdera Jamshedpur Jharkhand, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सीतारामडेरा के हरिजन बस्ती में घर में घुसकर की गई मारपीट