पंजाब व दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगह चल रही रेड
न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। दिल्ली में आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की टीम 7 राज्यों में 21 जगहों पर छापामारी कर रही है। यह छापामारी दिल्ली और पंजाब के अलावा 7 राज्यों में चल रही है। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मनीष सिसोदिया के अलावा तीन अन्य अधिकारियों पर भी केस दर्ज हुआ है।
उप राज्यपाल की सिफारिश पर शुरू हुई है कार्रवाई
कुछ दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसी के बाद कार्रवाई शुरू हुई है। उधर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि वह बच्चों का भविष्य बनाने में लगे हुए हैं और केंद्र सरकार उन्हें परेशान कर रही है।
न्यूयॉर्क टाइम्स में फ्रंट पेज पर की गई थी दिल्ली के मॉडल की तारीफ
अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि कुछ लोग दिल्ली के विकास कार्य को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी उसी दिन मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची थी।