न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर में भगवानदास बिल्डिंग के नीचे से शनिवार को मानगो के युवक साजिद खान की बाइक चोरी चली गई है। साजिद खान भगवानदास बिल्डिंग के पास गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करते हैं। साजिद मानगो के रहने वाले हैं। वह अपने ऑफिस गए थे। गाड़ी बिल्डिंग के नीचे खड़ी कर ऊपर ऑफिस चले गए। बाद में नीचे उतरे तो देखा उनकी बाइक गायब है। बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। घटना की जानकारी भी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर बाइक लेकर जाता हुआ दिख रहा है।