न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में 15 जुलाई की शाम कांग्रेस के नेता इकबाल पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सलमान गैंग की रीढ कहे जाने वाले सोनारी के कुम्हार पाड़ा के रहने वाले शातिर बदमाश आकाश सिंह उर्फ बाटला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो देशी पिस्टल और एक सिक्स राउंड का रिवाल्वर और 11 कारतूस बरामद किया है। इसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। आकाश सिंह उर्फ बाटला मूल रूप से बिहार के भोजपुर के शाहपुर का रहने वाला है। एसएसपी प्रभात कुमार ने साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आकाश सिंह उर्फ बाटला पर सोनारी में पांच और बिष्टुपुर थाने में दो के पहले से चल रहे हैं। बताते हैं कि आकाश बाटला का बिष्टुपुर धतकीडीह के लिए सोनारी, कदमा आदि इलाके में आतंक है। वह किसी भी रेस्टोरेंट में मुफ्त भोजन करता है और लोगों से रंगदारी वसूल रहा है। माना जा रहा है कि आकाश सिंह बाटला की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों को राहत मिलेगी। पुलिस इस मामले में इससे पहले सलमान गैंग के 12 बदमाशों को जेल भेज चुकी है।
Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Police dress Salman gang prominent member Aakash Singh group Batla from Sonari in Dhatkideeh firing case Jamshedpur Jharkhand, जमशेदपुर न्यूज़, देसी पिस्टल व रिवाल्वर बरामद, धतकीडीह में कांग्रेस नेता पर फायरिंग के मामले में शातिर अपराधी आकाश सिंह उर्फ बाटला गिरफ्तार