आजाद नगर इलाके में एटीएम कार्ड के जरिए रुपए उड़ाने की तीसरी घटना
अब तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस एक के बाद एक लोगों को निशाना बना रहे बदमाश
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास अलिफ लाम मीम अपार्टमेंट की रहने वाली सुमैया बानो कुरेशी के अकाउंट से बुधवार को बदमाशों ने 95000 रुपए की अवैध निकासी कर ली। कई बार में 20 मिनट के अंदर 95000 रुपए उनके अकाउंट से निकाल लिए गए। इस मामले में सुमैया बानो कुरैशी ने आजाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुमैया बानो कुरैशी ने बताया कि वह सुबह 8:07 बजे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गई थी। तभी वहां दो लड़के एटीएम के अंदर उनके पीछे खड़े थे। उन लड़कों ने कहा कि आपका ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हुआ है। इसे कार्ड डालकर कैंसिल करिए। सुमैया ने कहा कि आप बटन दबाकर कैंसिल कर दीजिए तो उन्होंने कहा नहीं कार्ड डाल कर ही कैंसिल होगा। सुमैया ने कहा कि वह उनके हड़बड़ाने की वजह से समझ नहीं पाई और अपना कार्ड डालकर एटीएम पिन डाल दिया। लगता है कि एटीएम पिन बदमाशों ने देख लिया और सुमैया का कार्ड भी उतनी देर में बदमाशों ने बदल लिया। सुमैया बाहर निकली तो देखा कि दो और लड़के थे और उनके साथ एक और लड़का था। इस तरह वह कुल 5 लड़के थे। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि यह 5 लड़के कार से आए थे और वहां से फरार हो गए। गौरतलब है कि आजाद नगर इलाके में बैंक से एटीएम के पास से लोगों को ठग कर रुपए उड़ाने की तीसरी घटना है। इसके पहले भी एक महिला के अकाउंट से केनरा बैंक के एटीएम से कार्ड फंसने के बाद हजारों रुपए पार कर दिए गए थे। इसी तरह एक अन्य व्यक्ति के खाते से भी कार्ड फंसने के बाद बदमाशों ने रुपए पार कर दिए थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।