न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : इस बार सावन की भारी बारिश को देखते हुए मोहर्रम अखाड़ा कमेटियों ने मेन रोड पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया है। यह फैसला अखाड़ा कमेटियों की डीसी और एसएसपी के साथ हुई बैठक में मंगलवार को लिया गया। तय किया गया है कि मोहर्रम का जुलूस मेन रोड पर नहीं निकाला जाएगा। तीनों प्रमुख खलीफा के अधीन सभी इमामबाड़ा, अखाड़ों और कर्बला में फातिहा होगा। अस्त्र-शस्त्र का खेल प्रदर्शन अखाड़ों में ही किया जाएगा। मोहर्रम की एक तारीख को 30 जुलाई को महावीर चौक स्थित धवताल अखाडा के मुख्य इमामबाड़ा में 9:00 बजे सरकारी अलम खड़ा किया जाएगा। 4 जुलाई मोहर्रम की 5 तारीख को हिंदपीढ़ी की सेंट्रल स्ट्रीट में इमामबाड़ा अखाड़ा, लीलू अली अखाड़ा, लेक रोड स्थित मुख्य इमामबाड़ा, ग्वाला टोली स्थित अखाड़ा के मुख्य इमामबाड़ा में फातिहा के बाद धार्मिक रीति रिवाज से निशान खड़ा किया जाएगा। मोहर्रम की दसवीं तारीख को अपने अपने इलाके में ही जुलूस निकाले जाएंगे। कांके रोड स्थित अली मैदान के कर्बला में फातिहा के बाद मोहर्रम का समापन होगा।