न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: परसुडीह के खासमहल मे लोको क्रासिंग के पास में रेल की जमीन पर बनी 15 दुकानों पर रेल प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है। रेल प्रशासन ने शनिवार को यह कार्रवाई की और बुलडोजर लगाकर वहां बनी 15 अवैध दुकानें तोड़ दी हैं। रेल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट ने इन दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद कार्रवाई हुई है।
एक दुकान एक स्थानीय युवक से खरीदने वाले अतीक उर रहमान ने बताया कि उनकी बेटी दामाद विदेश में रहते हैं। इलाके के ही रहने वाले चंचल श्रीवास्तव ने उनको कागजात दिखाया कि रेलवे से जमीन आवंटित हुई है। इस पर उन्होंने दुकान बनाई है।
यह दुकान खरीद लीजिए। इस पर ₹4 लाख 50 हजार रुपए में अतीक उर रहमान के बेटी दामाद ने दुकान खरीद ली थी। यह दुकान भी तोड़ दी गई है। अतीक उर रहमान ने प्रशासन से मांग की है कि वह चंचल श्रीवास्तव से उनका पैसा दिलाया और चंचल श्रीवास्तव पर कार्यवाही करे। आरपीएफ के एक दरोगा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। रेल प्रशासन चंचल श्रीवास्तव पर कार्यवाही करेगा।
इस संबंध में आला अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई होगी। दुकान टूट जाने से दुकानदार मायूस है। दुकानदारों का कहना है कि चंचल श्रीवास्तव ने दुकानें उनको बना कर दी थीं और उन लोगों से किराया भी वसूलता था।
मगर रेलवे को किराया नहीं देता था। यह जमीन चंचल श्रीवास्तव के पिता छेदीलाल श्रीवास्तव के नाम पर आवंटित हुई थी। छेदीलाल श्रीवास्तव की मौत के बाद चंचल ने इस पर कब्जा कर लिया था।