न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांदरबेड़ा में सड़क पार कर रहे दो युवकों को गुरुवार को एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दोनों युवक घायल हुए हैं। घायल युवकों को परिजन एमजीएम अस्पताल लाए। यहां डाक्टरों ने उन्हें बताया कि दोनों की हालत गंभीर है। इनको टीएमएच ले जाने की सलाह दी गई। दोनों को एमजीएम में एंबुलेंस से नहीं उतारा गया और परिजन इन्हें लेकर टीएमएच गए। वहां भर्ती कराया। वहां दोनों का इलाज चल रहा है। घायलों का नाम ओमप्रकाश और आकाश है। दोनों छात्र हैं। दोनों घायल सरायकेला खरसावां जिले के सापड़ा गांव के रहने वाले हैं। यह दोनों किसी काम से कार से चांडिल गए थे। चांडिल से सापड़ा अपने गांव लौट रहे थे। कांदरबेरड़ा के पास कुछ काम से उतर कर सड़क पार कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।