न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर गांव की रहने वाली महिला पाली गोप ने घरेलू विवाद के बाद कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। हालत बिगड़ने पर पाली गोप के पति काला सोना गोप ने अपनी पत्नी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके बाद पति पाली गोप को लेकर जमशेदपुर पहुंचा और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां इमरजेंसी में पाली गोप का इलाज चल रहा है। काला सोना गोप ने बताया कि 2 दिन पहले पाली गोप का उसके बड़े भाई की पत्नी मंगली के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई थी। बाद में दोनों को समझा बुझा दिया गया था। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह घर के पुरुष सदस्य अपने अपने काम पर चले गए। इसके बाद पाली गोप का फिर अपने पति के बड़े भाई की पत्नी के साथ विवाद हो गया। इसी के बाद पाली गोप ने अपने घर में रखा कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की।