जमशेदपुर: इस साल अंग्रेजी माध्यम से चलने वाले स्कूलों का रिजल्ट काफी खराब आया है। कक्षा 9 और कक्षा 11 में काफी संख्या में विद्यार्थी फेल हुए हैं। टेल्को के हिल टॉप स्कूल में भी कक्षा 11 में 40 से अधिक विद्यार्थी फेल हुए हैं। इन विद्यार्थियों और अभिभावकों ने बुधवार को साकची के डीसी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों की मांग है कि उनको अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। इन विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने अगली कक्षा में प्रमोट करने से इंकार कर दिया है। विद्यार्थियों का कहना है कि कक्षा 11 में हिल टॉप स्कूल में पढ़ाई काफी कमजोर थी। 6 महीने में 6 टीचर बदले गए। टीचर नहीं होने से भी परेशानी हुई। शुरुआत के कई महीने टीचर पढ़ाने ही नहीं आए। इसके चलते विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी प्रभावित हुई हुई है।