Jamshedpur : ( Saraswati Puja) सिदगोड़ा के AIWC स्कूल के पास विसर्जन के दौरान 31 फीट ऊंची सरस्वती पूजा प्रतिमा में आग लग गई। घटना शुक्रवार की रात 7:00 बजे की है। बताते हैं की विसर्जन के दौरान कुछ लोग पटाखा दाग रहे थे।
इसे भी पढ़ें – Online FIR : जिले के सिर्फ तीन थानों में ही क्यों हो रही है ऑनलाइन FIR, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उठाई आवाज़
इसी बीच किसी तरह चिंगारी प्रतिमा तक पहुंच गई और प्रतिमा जलने लगी। प्रतिमा में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में प्रतिमा को मैदान में ही रोक दिया गया। (Saraswati Puja)