जमशेदपुर : जुगसलाई के मुर्गी चौक पर रविवार की रात आरोपी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की ने मोहम्मद मजीद और महफूज आलम पर गोली चलाई थी। इस घटना के आरोपी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विक्की के पास से वह पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है, जिससे जाहिद हुसैन ने गोली चलाई थी। साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने आरोपी जाहिद उर्फ विक्की को पत्रकारों के सामने पेश किया। इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि जाहिद पर जुगसलाई में कुछ लोगों ने 19 मार्च को गोली चलाई थी।
इस घटना के आरोपियों की तरफ से मोहम्मद मजीद ने जाहिद हुसैन उर्फ विक्की ने मुकदमा उठा लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। विक्की ने बताया कि इसी वजह से उसने मोहम्मद मजीद पर गोली चलाई है। सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद घायल मोहम्मद मजीद और बाइक पर पीछे बैठा महफूज आलम दोनों घटना के बारे में अलग-अलग कहानी बता रहे थे। लेकिन, जांच में पता चला कि जाहिद हुसैन उर्फ विक्की ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है। उसने 5 राउंड गोली चलाई थी। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है।