जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर और आसपास के युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगा गया है। प्रति युवा ₹5000 वसूले गए हैं। लगभग 1500 युवाओं से वसूली हुई है। हाईटेक नाम की कंपनी के अधिकारियों ने यह रुपए वसूले हैं। कई युवाओं से 3 महीने काम भी कराया गया है। लेकिन उनका वेतन नहीं दिया गया। अब यही युवा वेतन लेने के लिए दौड़ रहे हैं। कई युवा नौकरी नहीं मिलने पर अपने ₹5000 वापस लेना चाहते हैं। लेकिन उन्हें भी दौड़ाया जा रहा है। इस पर युवाओं ने रविवार को गोविंदपुर थाने में शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने सभी युवाओं के बयान नोट किए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
complaint at the police station, Jamshesdpur News, Jamshesdpur politics BJP, Jamshesdpur: छोटा गोविंदपुर व आसपास के युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा गया, Jharkhand News, News, Newsbee news, Youth of Chhota Govindpur and surrounding areas were cheated in the name of job, थाने पर शिकायत, वसूले गए प्रति युवा ₹5000, ₹ 5000 were charged per youth